NIMA Day And Marathon – Kopargaon Branch

कोपरगांव तालुका एनआईएमए ने आज नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन (निमा) के अमृत महोत्सव के अवसर पर “निमा दिवस” ​​मनाया। अमृत ​​महोत्सव के अवसर पर वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एनआईएमए के सभी सदस्य उपस्थित थे। इसी कार्यक्रमका अहम सुत्र के रूप मे साईबाबा चौफुली से छत्रपती शिवाजी महाराज स्टैच्युतक “रन फॉर हेल्थ” उपक्रमा क अंतर्गत सदस्योंकी मॅरेथॉन आयोजित की गयी ।  सामाजिक और सूचना अधिकार कार्यकर्ता संजय काले, गोसामाई प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आदिनाथ ढाकणे, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. विकास घोलप, आईएमए  के अध्यक्ष डॉ. संजय उंबरकर द्वारा मैराथॉन का उद्घाटन संजय उंबारकर ने किया। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। परिचय में, एनआईएमए संगठन के तालुका अध्यक्ष डॉ नितिन जंवर ने संस्था की स्थापना, 74 वर्ष के कार्य एवं गतिविधियों, मनाई जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। संगठन की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी वर्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा तथा डॉक्टर्स डे के अवसर पर रक्तदान, दंत चिकित्सा जांच शिविर एवं सभी निदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय आयुर्वेद गुरु वैद्य रामदास आव्हाडजी ने कहा कि इस समय आयुर्वेद एक ऐसी औषधि है जो सभी आम लोगों को आसानी से मिल जाती है और आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार समय की मांग है। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संजय काले और आदिनाथ ढाकणे, डॉ. विलास आचार्य ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. गोपालकृष्ण जगदाले ने सुत्रसंचालन एवं डॉ. झिया शेख ने आभार प्रदर्शन किया । इसमें कोपरगांव तालुका के 82 आयुर्वेद डॉक्टरों ने भाग लिया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.