World Environment Day Celebration – Varanasi Branch

World Environment Day Celebration – Varanasi Branch on 05 June 2022

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा आध्यात्मिक रूप से प्रसिद्ध माता आनंदमयी हॉस्पिटल के प्रांगण में पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान नीमा वाराणसी के अध्यक्ष डा ओ पी सिंह, सचिव डा एम ए अज़हर , कोषाध्यक्ष डा बी एन रॉकी, डाअरूण गुप्ता,डा आर के यादव, डा असीम ओझा,डा सलिलेश मालवीय, डा फैसल रहमान, डा अजय शंकर तिवारी, डा जे पी दूबे, डा अरशद, डा आमिर आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।*     *वृक्षारोपण के उपरांत पर्यावरण विषय पर एक गोष्ठी भी हुई जिसमें  विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए। नीमा वाराणसी के अध्यक्ष डा ओ पी सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को पौधरोपण जरूर करना चाहिए तथा जो पौधे लगाए गए हैं उनको बड़े होने तक उनका भी संरक्षण अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए प्रसिद्ध पर्यावरण विद प्रो डा आनन्द प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के काशी प्रांत के सहसंयोजक तथा माता आनंदमई हॉस्पिटल के प्रभारी डा सुनील मिश्रा ने  माता आनंदमई के द्वारा मानवता के लिए किए गए कार्यों तथा काशी की जनता को अस्पताल में दिए जा रहे निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला तथा सभी ने यह संकल्प लिया कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा समाज एवं देश को प्रदूषण मुक्त करने में अपना सक्रिय योगदान देंगे।*

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.