NIMA Day Celebration – Jalgaon Jamod Branch

अमृतमहोत्सव वर्ष के अवसरपर नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन कि तरफसे विविध कार्यक्रमोंका आयोजन.

बी.ए.एम.एस. अवं बी.यु.एम.एस. पदवीधारकोंके लिये कार्यरत निमा (नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन) ने १३ अप्रैल २०२२ को ७५ वे वर्ष मे प्रवेश किया है । इसलिये २०२२ – २०२३ ये वर्ष अमृत महोत्सव के तौरपे संपन्न होनेवाला है और वह बडी धूमधाम से आयोजित करनेका जलगांव जामोद शाखाने तय किया है ।

इसी आयोजन कि शुरुवात निमा वर्धापन डे का आयोजन करके १३ अप्रैल २०२२ को लक्ष्मीनारायण मंदिरमे किया गया । अमृत महोत्सव वर्षमे संपन्न होनेवाले विविध कार्यक्रमोंका परमर्ष इस दौरान लिया गया । नूतन सदस्योंको निमा संघटन एवं उसके कार्यपद्धतीसे अवगत किया गया । इसी अवसर पर निमा वूमंस फोरम के जलगाव जामोद शाखा का चयन किया गया । कार्यक्रमके अध्यक्ष डा. अतुलजी गट्टाणी एवं प्रमुख अतिथी निमा वूमंस फोरम की फाऊंडर अध्यक्षा डा. मंगला कालपांडे, डा. पुंडलिक उमरकर, डा. प्रशांत राजपूत एवं निमा अध्यक्ष डा अनूप शर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम का सूत्र संचालन डा. मंगेश विजय बडेरे महोदयने किया । आभार प्रदर्शन डा. सतिश शिरेकारने किया । अमृत महोत्सव के उपलेक्ष्यमे  भव्य रोगनिदान शिबिर का आयोजन २० अप्रैल २०२२ को डा. शिरेकार कॉम्प्लेक्स, जलगाव जामोद मे आयोजित किया गया है ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.