इस वर्ष के आनेवाले शहीद दिन के उपलक्ष्यपर 23 मार्च 2021 को निमा, निफा, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी मेडिकल विंग, नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल, हरयाणा चेम्बर ऑफ कॉमर्स और अनेक समाजसेवी संस्थाये एक महान मानवतावादी कार्य को अंजाम देने जा रहे हैं। दोस्तों, जैसे आप जानते हों कि इस दुनियामें करीब करीब सभी चीजें फैक्टरी में बना सकते हैं लेकिन किसी भी फैक्टरी में इंसान का खून (ब्लड) नही बना सकते हैं। और अपने देशमे हमेशा ब्लड की कमी होती हैं। देशमें की ब्लड की कमी दूर करना और रक्तदान के प्रति जनमानस को प्रेरित करना इसी महान उद्देश्यसे 23 मार्च 2021 को पूरे देशभरमें 1500 सेंटर्समें ब्लड डोनेशन कैम्प्स का आयोजन किया गया है और इस महान शहीद दिन के अवसरपर एक ही दिनमें 90000 ब्लड बॉटल्स कलेक्शन का संकल्प लिया है। इस महान मानवतावादी कार्यक्रमको नाम दिया है संवेदना!!!
आप सभी निमा सैनिकों को नम्र निवेदन है कि इस महा यज्ञ में जुड़ जाये और अपनी ब्रांच की ओरसे इस कैम्प का आयोजन सफलतापूर्वक करे।
जो भी ब्रांच इस दिन ब्लड डोनेशन कैम्प लगानेमे इच्छुक हैं वो अपने स्टेट सेक्रेटरी को ०३ मार्च तक अवगत कराये।
कुछ महत्वपूर्ण बातें...
- २३ मार्च २०२१ को पूरे देशमे एकसाथ होनेवाला ये मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जायेगा।
- हर आयोजन करनेवाले ब्रांच के नामसे गिनीज बुक का सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
- इस कैम्प के आयोजन में आप और भी लोकल सामाजिक संस्थाओंको जोड़ सकते हैं, जैसे कि रोटरी, लॉयन्स, रोट्रक्ट, और कोई भी संस्था..उन संस्थाओंकोभी गिनीज बुक का सर्टिफिकेट मिलेगा।
- इस आयोजन के लिए रु ३००० की मदत राशी मिल सकती हैं। (ऐच्छिक)
- रक्तदाताओंको इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओरसे रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा।
- आप स्थानिक लेवल पर किसी भी ब्लड बैंक को कलेक्शन के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
- ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट और एसोसिएशन के सर्टिफिकेट पर देशके अनेक सेलेब्रिटीज़ के हस्ताक्षर होंगे। इनमे कैलाश खेर, शिव खेरा, सोनू सूद, रमनदीप हुड्डा, गुरुदास मान, करण राझदान, मोहन जोशी, खयाली सहारण, बाइचुंग भूतिया, अनिता कुंडू, अशोक हांडे, जेजे लापेखलुआ, जसलाल प्रधान, ई प्रमुख हैं।
- इस सर्टिफिकेट पर शहीदे आझम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव और अशफाकउल्ला खान इन के परिवारके सदस्योंके भी हस्ताक्षर होंगे।
मित्रो, ये एक बहोत ही महान कार्य हमने हाथमे लिया है और मेरे सभी निमा के सैनिकोंका इसमें तन मन और धन से सम्मिलित होना आवश्यक हैं।
सभी ब्रांचेस से अनुरोध है कि इस पवित्र कार्य मे जुड़ जाये और अपनी जगह इस कैम्पका आयोजन करे।
जो ब्रांच इसका आयोजन करना चाहती हैं वो अपना नाम ०३ मार्च तक अपने स्टेट सेक्रेटरी के पास रजिस्टर करें और निमा को नई ऊंचाई पर ले जानेमे सहयोग करे।
-
टीम निमा सेंट्रल कौंसिल।
