Uttar Pradesh / Varanasi / Varanasi
Subject Heading : 06 October 2017 Protest
Posted On 15 October 2017 @ 11:27
Details :
06 October 2017


On District/Local Level


Protest of some cumbersome provision of proposed NCISM Bill by NITI Ayog.


नीमा वाराणसी का सेमी फाईनल अर्थात 6अक्टूबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन वाला कार्यक्रम अत्यन्त सफल एवं शानदार रहा जिसके लिये आप सब बधाई के पात्र हैं। हमारे अध्यक्ष डा.वकालत  अली एवं सचिव डा सुनील मिश्रा के  कुशल नेतृत्व एवं हमारे युवा जोश डा. बी.एन. राकी ,डा. राजेश श्रीवास्तव के साथ ही डा एस आर सिंह आदि ने संगठन को अपने मेहनत के दम पर अलग स्थान देने में सफलता पाई।सैकडों की संख्या में जिस प्रकार हमारे चिकित्सकों ने भाग लेकर मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गये और ज्ञापन सौंपा वह काबिले तारीफ़ रहा। यह दर्शाता है की 6नवंबर को दिल्ली में एक विशाल जनसमूह उमड़ने वाला है।

हमारे अन्य चिकित्सकों मे डा. सलिलेश मालवीय,डा. शशी भूषण,डा. राजन, डा. सुभाष गुप्ता, डा. अशोक चौरसिया, डा. अजय तिवारी,डा.के.एन झा, डा. एम. ए. अजहर,डा.रोशन अली,डा. अश्वनी गुप्ता,डा.मुख्तार, डा.वाई.के.मिश्रा,डा.विजय त्रिपाठी, डा.मोबिन,डा.आर.बी.पाठक डा. फैशल रहमान आदि सदस्यों की मेहनत रंग लाई। हमारे सीनियर और वरिष्ठ चिकित्सकों में डा.के.त्रिपाठी,डा. ओ. पी.सिंह,डा आर के यादव,डा.ए.के.सिंह,डा.वाई.सिंह,

डा.आर.एन.पाठक,डा.एस.एन.पान्डे का सफल संयोजन रहा।

संरक्षक के तौर डा. कैलाश प्रसाद,डा.डी.एन.सिंह हमेशा की तरह प्रेरणा श्रौत रहे।

इसी क्रम में रैली में शामिल सभी सदस्यों को बहुत बहुत साधुवाद!! 

साथ ही आपसब से आह्वान और उम्मीद की जाती है की 6 नवंबर को दिल्ली में होने वाला फाइनल आप सभी के सहयोग और समर्पण से,बहुत ही शानदार और यादगार होगा।

Related Images :
Click On Image To Enlarge