Yoga Day Celebration – Varanasi Branch

 नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा)वाराणसी ने शिवपुर एयरपोर्ट रोड स्थित नीमा भवन पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सकों तथा आम नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने योग करने के साथ साथ योग के उद्देश्यों एवं सिद्धांतों को आत्मसात किया। कार्यक्रम के दौरान नीमा वाराणसी के अध्यक्ष डा ओ पी सिंह ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नीमा वाराणसी द्वारा विगत कई वर्षों से नीमा भवन पर योग सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रशिक्षण लेकर योग से लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान नीमा सेन्ट्रल के IPP डा के त्रिपाठी तथा नीमा वाराणसी के कोषाध्यक्ष डा बी एन रॉकी द्वारा  अष्टांग योग पर विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव डा एम ए अज़हर ने किया, योग कमेटी के कन्वीनर डा जे पी गुप्ता ने योग कराया जबकि चैयरमैन डा एस आर सिंह ने योग पर अपना वक्तव्य रखा तथा धन्यवाद ज्ञापित किया । उपस्थित चिकित्सकों में डा अनिल प्रकाश,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा ए के सिंह, डा एस आर गुप्ता, डा जे एन गुप्ता, डा  राकेश मोहन श्रीवास्तव, डा एस एन पाण्डेय, डा अरुण कुमार सिंह, डा के एन झा,नीमा विमेंस फोरम की चेयर पर्सन डा डॉली श्रीवास्तव ,को चेयर पर्सन डा सुमन बरनवाल,ऑर्गनाइजर डा सलिलेश मालवीय, डा विनय पाण्डेय,डा विनोद सिंह, डा प्रेमचन्द गुप्ता, डा वंदना सिंह, डा डी एन सिंह सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरान्त सभी को सार्टिफिकेट वितरित किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.