Marathon – Run For Health – Azamgarh Branch

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आजमगढ़ द्वारा विश्व आयुर्वेद दिवस, धन्वंतरि जयंती 23 अक्टूबर 2022, रविवार को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट से प्रातः 6.15 बजे जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि डॉ. विजय शंकर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट से अग्रसेन चौराहा, बड़ादेव, महिला अस्पताल, मुख्य चौक, तकिया, पहाड़पुर होते हुए 6.35 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम पर मैराथन दौड़ समाप्त हुई। इस दौड़ प्रतियोगिता में शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में नीमा के अतिरिक्त रोटरी क्लब का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. डी.डी. सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से समाज को संदेश दिया गया कि स्वस्थ रहने के लिए सुबह जल्दी उठना चाहिए और सुबह सुबह थोड़ी दौड़ आवश्यक है। यदि रोज सुबह हम थोड़ी देर शारीरिक व्यायाम करते हैं तो लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं। यह शहर की पहली मैराथन दौड़ प्रतियोगिता है। इसलिए शहर के लोगों में इसके लिए उत्सुकता बनी हुई थी। जगह जगह लोग प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार श्रेयांश मित्तल, द्वितीय पुरस्कार अनुपम राज और तृतीय पुरस्कार सचिन कुमार को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। नीमा अध्यक्ष डॉ. अज़ीम अहमद ने कहा कि नीमा आजमगढ़ समय समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है। खेल सचिव डॉ. नोमान अहमद ने कहा कि आगे शीघ्र ही बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीमा आजमगढ़ के अध्यक्ष डॉ. अजीम अहमद, उपाध्यक्ष डॉ. मनीष राय, कोषाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सिंह, खेल सचिव डॉ. नोमान अहमद, डॉ. दीपक जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.एस. सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. ए.के. बरनवाल, वोमेन्स फोरम की कोषाध्यक्षा डॉ. श्रेष्ठा अग्रवाल, डॉ. अर्पित अग्रवाल, डॉ. विवेक सिंह पटेल, डॉ. सौरभ पाठक, डॉ. तारिक़ कमाल अंसारी, डॉ. अहमद तारिक़ नदीम, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल ने पूरा सहयोग दिया। साथ में शिवानंद पाण्डेय, राघव अग्रवाल, नीरज, अदनान, रोशन कुमार, एसटीए ज़ैदी, शरमीन ज़ैदी, अरुण कुमार चौहान, कृष्ण मुरारी यादव, श्रेयांश मित्तल, कृतार्थ मित्तल, पवन पाल, सचिन कुमार, राहुल, अनुपम कुमार, शोले गुप्ता, बासित खान आदि प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. डी.डी. सिंह ने आए हुए सभी प्रतिभागियों, चिकित्सक बंधुओं, उत्साह वर्धन करने वाली सम्मानित जनता, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.