Dhanvantari Jayanti – Nashik District Branch

नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन,नासिक जिला शाखा,राज्य महाराष्ट्र की ओर से भगवान धन्वंतरी जयंती और राष्ट्रीय आयुर्वेद दिन बडे ही धूमधाम से मनाया गया….

तारीख- 22/10/2022, दोपहर 3.00 बजे नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन,नासिक जिला शाखा 2022-24 की और से आयोजित किया हुआ-
भगवान धन्वंतरी पूजन और राष्ट्रीय आयुर्वेद दिन आज बडे ही जोरोशोरो से हॉटेल दि कॅलिस्टो, गंगापूर रोड, नाशिक यहा पर धूमधाम से मनाया गया….

धन्वंतरी हॉल मे उपस्थित हुये सभी निमा सदस्यो का स्वागत NIMA नाशिक जिला शाखा की ओर से किया गया…..
आज के कार्यक्रम के अहम मेहमान माननीय डॉ.शैलेशजी निकम, डॉ.मनीषजी जोशी, डॉ.भूषणजी वाणी, डॉ.अनिलजी निकम, डॉ.तुषारजी सूर्यवंशी, डॉ.देवेंद्रजी बच्छाव, आज के समारोह के व्याख्याता आदरणीय डॉ.ह्रिषिकेशजी म्हेत्रे सर, NIMA नाशिक के I.P.P. डॉ.ललितजी जाधव, निमा नाशिक के अध्यक्ष डॉ.सुजितजी सुराणा, सचिव डॉ.दिनेशजी भामरे, खजिनदार डॉ.व्यंकटेशजी पाटील,संघटक डॉ.मनिषजी हिरे, NIMA नाशिक वूमन्स फोरम अध्यक्ष डॉ.दीप्तीजी बढे, P.G.फोरम चेअरमन डॉ.विशालजी पगार,NHM फोरम चेअरमन डॉ.तुषारजी निकम, STUDENT FORUM चेअरमन डॉ.उपाध्ये जी और सभी निमंत्रीत मेहमानो को आदरणीय निमा व्यासपीठ पर सन्मानपूर्वक बुलाया गया और गुलाबपुष्प देकर सभी मेहमानो का स्वागत NIMA नाशिक शाखा की और से किया गया….
उसके बाद सभी मेहमानो के हाथो से धन्वंतरी दीपप्रज्वलन संपन्न हुआ और भगवान धन्वंतरी पूजन धन्वंतरी गायन के साथ किया गया…. डॉ.माधुरीजी वारुंगसे इन्होने भगवान धन्वंतरी स्तवन का मंत्रमुग्ध गायन किया..
उपस्थित सभी प्रमुख मान्यवर,व्याख्याते,शाखा पदाधिकारी,फोरम के पदाधिकारी सभी को निमा नाशिक शाखा की ओर से गुलाबपुष्प और आज के कार्यक्रम के व्याख्याता डॉ.ह्रिषीकेशजी म्हेत्रे सर इनको तुलसी का पौधा देके आदरसन्मान किया गया….
नॅशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन,नासिक जिला शाखा के अध्यक्ष डॉ.सुजीतजी सुराणा इन्होने आज के भगवान धन्वंतरी जयंती और राष्ट्रीय आयुर्वेद दिन कार्यक्रम की रूपरेषा उपस्थित सभी सदस्य को संक्षिप्त मे बतायी….
कार्यक्रम के व्याख्याता डॉ.ह्रिषीकेशजी म्हेत्रे सर इनका परिचय डॉ.अंजलीजी पवार सेक्रेटरी-निमा वुमन्स फोरम,नासिक इन्होने करवाया….
आज के कार्यक्रम के व्याख्याता डॉ. ह्रिषीकेशजी म्हेत्रे सर इन्होने धन्वंतरी हॉल मे उपस्थित सभी सदस्यों को LIFESTYLE DISORDER WITH REFERENCE TO OBESITY AND DIABETES MALLITUS TYPE 2 इस विषय पर संबोधित किया….
डॉ.शैलेशजी निकम और डॉ.सुजितजी सुराणा इन्होने आदरणीय व्याख्याता डॉ. ह्रिषिकेशजी म्हेत्रे सर इनका सन्मानचिन्ह देकर यथोचीत गौरव करवाया….
NIMA नाशिक के आजीवन सदस्य डॉ.श्री और सौं.क्षत्रिय इनकी कन्या कुमारी.शाल्मली दीपक क्षत्रिय इनका MAHARASHTRA STATE UNDER 19 WOMENS CRICKET TEAM में सिलेक्शन हुआ,निमा नाशिक शाखा ने उनका पुरे परिवार के साथ सन्मानचिन्ह देकर यथोचित गौरव किया और उनको आने वाले दिनो में संघटना की ओर से बहोत सारी शुभकामनाये दी….
आज के कार्यक्रम के प्रायोजक वैद्यरत्नम औषधशाला इन के प्रतिनिधी का स्वागत NIMA नाशिक शाखा की ओर से किया गया..
कार्यक्रम के आखिर मे NIMA नाशिक के खजिनदार डॉ.व्यंकटेशजी पाटील इन्होने सभी उपस्थित NIMA सदस्यो का अभिवादन किया और उन सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये दी..
आज के भगवान धन्वंतरी जयंती और राष्ट्रीय आयुर्वेद दिन का सूत्रसंचलन निमा नाशिक के सचिव डॉ.दिनेशजी भामरे इन्होने बहुत ही शानदार और बहारदार वक्तृत्व से उपस्थित सभी सदस्यो का दिल जीत लिया और सभी का शुक्रिया अदा किया..
आज के समारोह में डॉ.शैलेशजी निकम डॉ.मनीषजी जोशी,डॉ.भूषणजी वाणी, डॉ.अनिलजी निकम, डॉ.तुषारजी सूर्यवंशी, डॉ.देवेंद्रजी बच्छाव, डॉ.ललितजी जाधव, डॉ.राहुलजी पगार, डॉ.जयश्रीजी सूर्यवंशी, डॉ. प्रतिभाजी वाघ, डॉ.प्रणिताजी गुजराथी, डॉ.दीपकजी पाटील, डॉ.नितीनजी हत्ते, निमा नाशिक शाखा के अध्यक्ष डॉ.सुजितजी सुराणा,सचिव डॉ.दिनेशजी भामरे, खजिनदार डॉ.व्यंकटेशजी पाटील, संघटक डॉ.मनिषजी हिरे, वुमन्स फोरम अध्यक्ष डॉ.दीप्तीजी बढे, वुमन्स फोरम सचिव डॉ.अंजलीजी पवार, NHM फोरम चेअरमन डॉ.तुषारजी निकम, समस्त निमा नाशिक और सभी फोरम के कार्यकारणी पदाधिकारी और नाशिक के सभी भागो से आये हुए NIMA नाशिक के आजीवन सदस्य बहोत ही बडी तादाद मे उपस्थित थे…
जाते जाते सभी को दीपावली का उपहार स्वरूप अभ्यंग तेल और उटना शाखा की ओर से दिया गया और कार्यक्रम बहोत ही ख़ुशी से संपन्न हुआ…..

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.